Follow Us:

राष्ट्रभाषा का विरोध करते हुए सांसदों ने हिंदी और भोजपुरी में ली शपथ

समाचार फर्स्ट |

नेपाल के सात प्रदेशों के प्रतिनिधि सभा में निर्वाचित सदस्यों ने रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। मधेशी बहुल सीमावर्ती आठ जिलों के दो नंबर प्रदेश के अधिकांश सांसदों ने हिंदी, मैथिली और भोजपुरी में शपथ ली। नेपाल की राष्ट्र भाषा नेपाली में शपथ ग्रहण करने कि परंपरा का विरोध करते हुए नेपाली में शपथ न लेने पर दो नंबर प्रदेश के सांसदों को अपनी मातृभाषा में शपथ ग्रहण करने दिया गया। शपथ ग्रहण प्रत्येक प्रदेश की अस्थायी राजधानी में लिया गया है।

संविधान और प्रदेश सभा निर्वाचन कानून के तहत प्रदेश सभा में निर्वाचित वरिष्ठ सदस्य को प्रदेश प्रमुख द्वारा और वरिष्ठ सदस्य द्वारा अन्य सांसद को शपथ ग्रहण कराया जाता है। निर्वाचन समाप्त होने के डेढ़ माह बाद सरकार द्वारा प्रदेश प्रमुख नियुक्त करने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने प्रदेश सभा का अंतिम परिणाम सार्वजनिक किया था।