Follow Us:

इस गांव में रहने पर सरकार खाते में डालेगी 45 लाख रुपये

समाचार फर्स्ट |

 जो लोग अपना सपनों का घर चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि स्विटजरलैंड के एक गांव में फैमिलीज को बसाने के लिए 45 लाख रुपए की रकम ऑफर दिया जा रहा है। यहां का माउंटेन विलेज अल्बिनेन लोगों की कमी से जूझ रहा है। शहरी जिंदगी के लिए लोग गांव छोड़ रहे हैं और अब यहां सिर्फ 240 लोग बचे हैं। ऐसे में यहां की लोकल अथॉरिटी 45 से कम उम्र के लोगों के लिए यहां बसने का ऑफर देने जा रही है।

नौकरी के मौकों की कमी के चलते ये गांव खाली होता जा रहा है। पिछले कुछ साल में यहां से तीन परिवार और चले गए, जिसके चलते गांव का स्कूल तक बंद हो गया। अब सिर्फ अल्बिनेन में 240 लोग ही बचे रह गए हैं, जिसमें सात ही बच्चे हैं। ये रोज बस के जरिए पास के एक टाउन में मौजूद स्कूल में पढ़ने के लिए जाते हैं। अब इस गांव में खाली पड़े मकानों के लिए 45 से कम उम्र के लोगों की तलाश कर रहे हैं। यहां आने वाले लोग अपनी जमीन खरीदकर भी प्रॉपर्टी बनवा सकते हैं।