Follow Us:

Video: तसलीमा नसरीन पर हंगामा, स्टॉल पर हमला, जानें वजह

 Taslima Nasreen Bangladesh: बांग्लादेश में हाल ही में हुए पुस्तक मेले में विवाद खड़ा हो गया, जब मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन की किताबों को लेकर स्टॉल पर हमला किया गया। इस घटना का एक वीडियो खुद तसलीमा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिहादी धार्मिक चरमपंथियों ने बांग्लादेश के प्रकाशक सब्यसाची के स्टॉल को निशाना बनाया, क्योंकि उन्होंने उनकी पुस्तक प्रकाशित की थी।

तसलीमा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि पुस्तक मेला अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने पहले ही उनकी किताबें हटाने का आदेश दे दिया था। इसके बावजूद चरमपंथियों ने स्टॉल में तोड़फोड़ की और उसे बंद करवा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इन कट्टरपंथियों का समर्थन कर रही है और देश में जिहादी गतिविधियां बढ़ रही हैं।

बांग्लादेश में राजनीतिक हालात बदलने के बाद से ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। हाल ही में शेख हसीना के सत्ता से हटने और यूनुस सरकार के आने के बाद हिंसा और उपद्रव की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। यह घटना भी इसी का एक बड़ा उदाहरण है, जहां एक लेखिका की किताबें सिर्फ इसलिए निशाने पर आईं क्योंकि उनकी सोच सरकार और चरमपंथियों के खिलाफ है।