Follow Us:

अफगानिस्तान की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 29 की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अफगानिस्तान के हेरात की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 29 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 63 घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को एक हमलावर ने मस्जिद में जा रहे नमाजियों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं और उसके बाद खुद को विस्फोटकों से उड़ा दिया।

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता राफिक शिरजई के मुताबिक, शहर के अस्पतालों में 29 शव पड़े हुए हैं। इस घटना में 63 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से करीब एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। शिरजई ने कहा कि प्रशासन अभी यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि इस हमले को अंजाम देने में कितने लोग शामिल थे।

हेरात ईरान की सीमा से सटा हुआ है। यहां अल्पसंख्यक शिया मस्जिद में हमला हुआ है। देश के खराब होते सुरक्षा हालातों को रेखांकित करने वाला यह सबसे हालिया हमला है। ईरान से लगने वाली अफगानिस्तानी सीमा के पास हेरात में जवादया मस्जिद पर यह हमला आईएसआईएस की ओर से काबुल में ईराकी दूतावास पर हुए हमले के एक दिन बाद हुआ है। हेरात की जावादिया मस्जिद पर हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है।