Follow Us:

सीरिया: तुर्की सेना ने सीरिया में बरसाए बम

समाचार फर्स्ट |

अंकाराः तुर्की के युद्धक विमानों ने उत्तरी सीरिया के आफ़रीन में  कुर्दों के ठिकानों पर कई हवाई हमले कर बम बरसाए हैं। जिसके बाद अब तुर्की और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने की आशंक पैदा हो गई है। तुर्की सेना ने शनिवार को सीरियन कुर्दिश पीवाईडी और वाईपीजी समूहों के खिलाफ हमले किए।

तुर्की अपनी उत्तरी सीमा के पास सीरिया के आफ़रीन इलाके से कुर्द लड़ाकों को खदेड़ना चाहता है। आफरीन इलाके में करीब आठ से 10 हजार कुर्दिश लड़ाकू अपना ठीकाना बनाए हुए हैं।

तुर्की ने शनिवार को एक सैन्य अभियान की घोषणा की थी, लेकिन वह उससे दो दिन पहले से ही आफ़रीन इलाके में बम गिरा रहा है। सीरिया में पहली बार तुर्की और रूस ने साझा हमले किए हैं। तुर्की इन समूहों को आतंकी समूह मानता है  लेकिन उनमें से कुछ लड़ाके इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ख़लिाफ लड़ाई में अमरीकी गठबंधन में शामिल हैं। सीरिया ने चेतावनी दी थी कि उसके इलाके में ऐसा कोई सैन्य अभियान चलाया गया तो वह तुर्की के विमानों को मार गिराएगा। अधिकारियों ने कहा था कि रूस इस लड़ाई में हस्तक्षेप नहीं देगा।