White House Diwali Celebration 2024: वाशिंगटन में सोमवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में दिवाली का भव्य आयोजन किया, जिसमें भारतीय-अमेरिकी समुदाय की विशेष उपस्थिति रही।
Happening Now: President Biden delivers remarks at a White House celebration of Diwali. https://t.co/gTKjvtzCEi
— The White House (@WhiteHouse) October 28, 2024
इस आयोजन में 600 से अधिक भारतीय-अमेरिकी सांसद, अधिकारी और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।
Such a treat to see old friends and listen to The U.S. Marine Band play “Jai Ho” tonight at @WhiteHouse Diwali Celebration with @POTUS.
As my friend @vivek_murthy said, Diwali is about “choosing light.”@RohiniKos @ali_a_zaidi @drmeenasesh pic.twitter.com/Ks6FbsLRpA
— Dr. Raj Panjabi (@rajpanjabi) October 29, 2024
बाइडेन ने इस समारोह को “व्हाइट हाउस का अब तक का सबसे बड़ा दिवाली उत्सव” बताया और दीपक जलाया। उन्होंने कहा कि उनके करियर में भारतीय-अमेरिकी समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में दीया जलाते हुए दक्षिण एशियाई अमेरिकियों के अमेरिकी समाज में योगदान की सराहना की।
Today Diwali is proudly celebrated in White House: President Biden extends greetings
Read @ANI Story | https://t.co/4trvoIAw90#JoeBiden #US #Diwali pic.twitter.com/QpQVLqHzI4
— ANI Digital (@ani_digital) October 29, 2024
कार्यक्रम में अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति, नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, और युवा कार्यकर्ता श्रुति अमूला ने भी अपने विचार साझा किए। इस मौके पर सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से एक वीडियो संदेश भेजा। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और प्रथम महिला जिल बाइडेन चुनाव प्रचार में व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।