<p>माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का नाम एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शामिल हुआ है। फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक बिले गेट्स टॉप जगह पर स्थान में सफल रहे हैं। इस साल वे लगातार चौथे वर्ष दुनिया के सबसे अमीर शख्स के रूप में बरकरार हैं। इस साल उनकी संपत्ति 86 अरब डॉलर आंकी गई है।</p>
<p>इसके बाद दूसरे स्थान पर बर्कशायर हैथवे के चीफ वारेन बफेट हैं, जिनकी संपत्ति 75.6 अरब डॉलर है। वहीं, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस लिस्ट में 220 पायदान से लुढ़ककर 544वें नंबर पर आ गए हैं, उनकी संपत्ति 3.5 अरब डॉलर बताई गई है।</p>
<p>जानकारी के मुताबिक, फोर्ब्स के तीसरे नंबर पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजॉस आए हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 5वें और ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन 7वें स्थान पर हैं।</p>
<p>इसी के साथ भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चीफ मुकेश अंबानी भी लिस्ट में शामिल है लेकिन वह अपनी जगह टॉप 10 में नहीं बना पाए। उन्हें 33वां स्थान हासिल हुआ है। उनकी संपत्ति 23.2 अरब डॉलर आंकी गई है। पिछले साल वो 36वें नंबर पर थे। लक्ष्मी मित्तल 16.4 अरब डॉलर के साथ 56वें नंबर पर है।</p>
<p>अरबपतियों की संख्या बढ़ी<br />
इस सूची के मुताबिक दुनिया में अरबपतियों की संख्या 13 प्रतिशत बढ़ी है। फोर्ब्स का कहना है कि दुनिया में अरबपतियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 2043 हो गई है। मैगजीन 31 सालों से यह सूची प्रकाशित कर रही है। अमरीका में सबसे ज्यादा 565 अरबपति हैं। चीन में 319 अरबपतियों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि जर्मनी 114 अरबपतियों के साथ तीसरे नंबर पर आया है।</p>
लाहौल-स्पीति, लेह और कारगिल प्रशासन की वर्चुअल बैठक में सैलानियों की आवाजाही को लेकर योजना…
Himachal Rain and Snow Forecast: हिमाचल प्रदेश में 69 दिनों के लंबे सूखे के बाद…
सभी जिला अस्पतालों में ओपियोइड प्रतिस्थापन थैरेपी केंद्र स्थापित किए जाएंगे नवजात शिशु और माताओं…
7 एमबीबीएस छात्र 3 महीने के लिए निलंबित, 75 हजार रुपये का जुर्माना जांच में…
61 Lakh Fraud Haroli: हरोली थाना क्षेत्र में शातिर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के…
Himachal health department recruitment: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 380 नए पद सृजित…