-
इएचएम हमीरपुर में 100% प्लेसमेंट दर, छात्र-छात्राएं देश-विदेश में कमा रहे लाखों।
-
संस्थान में करियर गाइडेंस और काउंसलिंग के जरिए छात्रों को मिल रहा मार्गदर्शन।
-
ताज, ओबेरॉय, स्टर्लिंग रिजॉर्ट जैसी कंपनियों में छात्रों का चयन।
IHM Hamirpur placement:आइएचएम (इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट) हमीरपुर छात्रों को न केवल बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें प्लेसमेंट के अवसर भी उपलब्ध करवा रहा है। संस्थान के छात्रों ने अपनी मेहनत और संस्थान के मार्गदर्शन से देश-विदेश की नामी होटल इंडस्ट्री में उच्च पदों पर अपनी जगह बनाई है। वर्तमान में संस्थान में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड 100% है।
आइएचएम हमीरपुर के छात्र-छात्राएं ओबेरॉय, ताज, स्टर्लिंग रिजॉर्ट और दिल्ली ड्यूटी फ्री जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा, कई छात्र विदेशों में भी काम कर लाखों का पैकेज कमा रहे हैं। संस्थान अपने कैंपस में ही प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करता है और छात्रों के लिए करियर गाइडेंस और काउंसलिंग सत्र का भी आयोजन करता है, जो उनके प्लेसमेंट में सहायक सिद्ध होता है।
संस्थान की द्वितीय वर्ष की छात्रा इशिता अरुण ने अपनी औद्योगिक प्रशिक्षण का अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें ग्रूमिंग, एटिकेट और प्रोफेशनल मानकों को समझने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए विदेश में करियर बनाने का एक सुनहरा अवसर है।
संस्थान से पास आउट हुए अक्षय ने बताया कि 2012-2015 के बैच में उनकी प्लेसमेंट संस्थान द्वारा ही की गई थी। आज वे लंदन में शेफ के तौर पर काम कर रहे हैं और अच्छी इनकम कमा रहे हैं।
आइएचएम हमीरपुर के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने कहा कि पिछले 12 वर्षों में (कोविड-19 वर्ष को छोड़कर) संस्थान ने 100% प्लेसमेंट का रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने बताया कि संस्थान में छात्रों की करियर गाइडेंस और काउंसलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि उन्हें उनके सपनों की नौकरी प्राप्त करने में मदद मिल सके।