मंडी

मंडी जिले में भी 246 सड़कें बंद, इंटरनेट व मोबाइल सेवाएं भी हुई ठप

मंडी में बारिश बाढ़ का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार रात को मंडी के पास 6 मील में आए कार हादसे में घायल धनवंती जिसका 5 साल का बेटा चिन्मय मौके पर ही मौत का शिकार हो गया था की भी चंडीगढ़ के फोर्टीज अस्पताल में मौत हो गई।

ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार दो दिन मंडी जिले की सुकेती खड्ड रिकार्ड स्तर के उफान पर रही हो। रविवार को तो सुकेती ने 60 साल के रिकार्ड को तोड़ते हुए पूरी बल्ह घाटी को अपनी चपेट में ले लिया। घाटी समुद्र बन गई और इसके गांव टापू जैसे हो गए। शनिवार रात को भी मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो रविवार सुबह तक निरंतर जारी रही। बताते हैं

कि 1962 में इतना पानी आया था मगर तब आबादी कम हुआ करती थी। इस बार तो इस खड्ड ने तबाही मचा दी। बल्ह घाटी के नेरचौक, डडौर, चंडयाल, बैहना, गुटकर, नागचला में इतना पानी भर गया कि सड़कों पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया। लोगों के घरों दुकानों में घुसे पानी ने भारी तबाही मचाई। बल्ह राजगढ़ व नाचन के चुनाहण में बादल फटने जैसे हालात बन गए। इससे सैंकड़ों बीघा जमीन बह गई।

कई जगह पर वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। मंडी शहर के कालेज रोड़ में अचानक आए पहाड़ ने एक होटल को निशाना बनाया। सुबह सवेरे ही इसमें ठहरे लोगों ने भाग कर जान बचाई। इसके मलबे में कई वाहन दब गए। बिजली की लाइनें टूट गई जिससे दिन भर बिजली गुल रही। मंडी जिले में रविवार को इंटरनेट व मोबाइल सेवाएं भी बाधित रही। अभी भी हजारों लोग मंडी व उसके आसपास फसे हुए हैं क्योंकि कुल्लू मनाली का संपर्क कटा हुआ है। सभी रास्ते भूसख्लन से बाधित हैं। बारिश की तबाही का दौर बदस्तूर जारी है।

उपायुक्त मंडी की ओर से जारी सूचना के अनुसार जिले की 246 सड़कें बंद हैं जबकि 1273 को आंशिक तौर बाधित हैं। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने एक अधिसूचना जारी करके सोमवार को सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है। उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो लोग अपने घरों से न निकलें, सफर करना असुरक्षित है। मौसम के हालात ठीक नहीं है

इधर, सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने सोमवार को रखी सभी परीक्षाएं व अन्य गतिविधियां स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार भयंकर बारिश के कारण बंद रास्तों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। परीक्षा व अन्य कार्यक्रमों के बारे में आगामी तारीख की सूचना विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर डाल दी जाएगी।

Kritika

Recent Posts

विरासत भी और विकास भी यह हैं मोदी सरकार की गारंटी: कंगना रंनौत

विरासत भी और विकास भी यह हैं मोदी सरकार की गारंटी, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद जन जागरण…

26 mins ago

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक नारायण सिंह स्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नारायण सिंह स्वामी…

1 hour ago

लाहौल स्पीति के नीलदा पीक के लिए 7 सदस्यीय पर्वतारोहित रवाना

स्पीति के  6303 मीटर की ऊंचाई  चाउ चाउ कांग नीलदा पीक के लिए 7 सदस्यीय…

4 hours ago

4 जून को इंडी गठबंधन काकुनबा होगा धराशायी: बिंदल

4 जून को इंडी गठबंधन काकुनबा होगा धराशायी: बिंदल इंडी गठनबंदन का वैचारिक दिवालियेपन के…

5 hours ago

केलांग में सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा

केलांग में सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा पारदर्शी, निष्पक्ष और…

7 hours ago

मूमता में मतदाताओं को किया जागरूक

नगरोटा उपमंडल के मूमता पंचायत में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लोक संगीत…

8 hours ago