यूपीएससी परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारते हुए टॉप-5 रैंक पर अपना कब्जा जमा लिया है. पहले नंबर जेएनयू की छात्रा रहीं श्रुति शर्मा काबिज हुई हैं. दूसरे नंबर अंकिता अग्रवाल तो वहीं तीसरे नंबर पर हिमाचल के बिलासपुर जिला के नैना देवी उपमंडल की रहने वाली गामिनी सिंगला ने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है।
गामिनी सिंगला के पिता और माता डॉक्टर आलोक सिंगला और माता डॉक्टर नीरज सिंगला नैना देवी उपमंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टोबा और तरसुह में कार्यरत हैं। बेटी को तीसरा स्थान मिलने पर पूरा परिवार खुश है। खुशी में परिवार विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी के दरबार में पहुंचा और माता का आशीर्वाद प्राप्त कियाय़
वहीं, गामिनी सिंगला ने कहा कि माता श्री नैना देवी के आशीर्वाद से उन्होंने पूरी मेहनत की है और जिसका फल उन्हें आज मिला है उन्होंने इसका श्रेय भगवान के साथ-साथ अपने पूरे परिवार को दिया है।