Follow Us:

फोरलेन में आने वाले भवनों की मूल्यांकन प्रक्रिया जल्द करें पूरी, डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने अधिकारियों को मटौर-शिमला और मंडी-पठानकोट फोरलेन निर्माण के लिए भू-अधिग्रहण, पेड़ों, मकानों, भवनों इत्यादि की गणना और आकलन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।…

डेस्क |

उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने अधिकारियों को मटौर-शिमला और मंडी-पठानकोट फोरलेन निर्माण के लिए भू-अधिग्रहण, पेड़ों, मकानों, भवनों इत्यादि की गणना और आकलन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि फोरलेन के निर्माण के लिए वन अधिकारी अधिनियम एफआरए के तहत लंबित मामलों की औपचारिकताएं पूर्ण कर हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को सौंप दी गई हैं। इसके साथ ही फोरलेन निर्माण की जद में आने वाले भवनों की लागत का मूल्याकंन प्रक्रिया का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को फोरलेन से जुड़ी सभी त्रुटियों को दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मटौर शिमला फोरलेन के तीन पैकेज और सब पैकेज निर्धारित किये गये हैं। इसमें कांगड़ा जिले में 54 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं, मंडी-पठानकोट फोरलेन के तहत पांच पैकेज और सब पैकेज निर्धारित किये गये हैं। इसमें कांगड़ा जिले में 124 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण प्रस्तावित है।

उपायुक्त ने कहा कि मंडी-पठानकोट और मटौर-शिमला फोरलेन निर्माण के तहत नुरपुर, ज्वाली, शाहपुर, कांगड़ा, नगरोटा, पालमपुर, ज्वालाजी, देहरा उपमंडलों की भूमि चयनित की गई है। उन्होंने कहा कि फोरलन से जुड़े सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करें ताकि फोरलेन निर्माण कार्य की दिशा में उचित कदम उठाए जा सकें।