लाहौल-स्पिति: प्रशासन की मनाही के बावजूद लोग नदी के पास जाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर पुलिस ने वहां से 7 लोगों धर दबोचा. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह कुछ लोग नदी के पास जाते हुए दिखाई दिए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फौरन उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर दी.
पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा और कानून कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया. जुर्माने के तौर पर उन लोगों से 3500 रुपए वसूले गए. एक एक शख्स से 500-500 रुपए की वसूली की गई.
जिला पुलिस ने पर्यटकों से कानून और प्रशासन की ओर से जारी आदेशों का पालन करने की अपील की है. स्थानीय लोगों से कहा गया है कि जब भी कोई पर्यटक नदी के पास जाते हुए दिखे तो पुलिस को फौरन इसकी जानकारी दी जाए. जानकारी देने वाले शख्स का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा.