हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली में होने वाली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ने हिमाचल का पक्ष रखा और आगामी बजट सत्र तथा हिमाचल में आगामी रणनीति के बार में चर्चा की।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय परिवहन-सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। परिवहन मंत्री से मुख्यमंत्री जयराम ने केंद्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत मंत्रालय को भेजे गए 487 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यों को शीघ्र स्वीकृति देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधा और सामग्री ढोने के लिए रज्जू मार्गों की स्थापना की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे राज्य में पर्यटन विकास में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने सी-प्लेन की सुविधा उपलब्ध करवाने की संभावनाएं तलाशने का भी अनुरोध किया। क्योंकि प्रदेश में हवाई पट्टियां छोटी हैं, जहां पर बड़े जहाज नहीं उतर सकते। इसके अलावा कई और विषयों पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से बातचीत की।