हिमाचल प्रदेश में ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में मानसून की छुट्टियों की तारीक को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब स्कूलों में 21 जून की बजाय 22 जून से मॉनसून की छुट्टियां होंगी। 21 जून को विश्व योगा दिवस है जिसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया है।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया था जिसमें 21 जून से लेकर 28 जुलाई तक स्कूलों में मॉनसून अवकाश बताया गया था।