केसीसी बैंक 15 जुलाई से पहले यूपीआई से जुड़ जाएगा। इससे बैंक को नेशनल बैंक से कंपीटीशन करने में बड़ा क्लिक मिलेगा। यह दावा केसीसी बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज ने बैंक हैडक्वार्टर धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। राजीव भारद्वाज ने माना कि बैंक का एनपीए कम करना बड़ी चुनौती है। उन्होंने दावा किया कि अगले चार माह में एनपीए को कम कर लिया जाएगा।
भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने नवंबर 2018 में बैंक का कार्यभार संभाला था। उसके बाद लगातार घाटा कम हुआ है। उन्होंने साल 2018-19, से लेकर साल 2022 तक की बैलेंस शीट का लेखा रखते हुए दर्शाया कि बैंक का घाटा कम होने के बाद इस बार बैंक ने 87 करोड़ का लाभ अर्जित किया है।