शिमला: जयराम कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है. राजीव सैजल के अलावा बैठक में सभी मंत्री मौजूद हैं. इस बैठक में बजट घोषणाओं समेत कई अन्य मामलों पर अहम फैसले होंगे. बैठक में कई शिक्षण, स्वास्थ्य, राजस्व संस्थानों को स्तरोन्नत करने के भी निर्णय होंगे. आउटसोर्स कर्मचारियों को एकमुश्त राहत देने, एसएमसी शिक्षकों को कैजुअल लीव देने जैसे कई अन्य निर्णय भी संभावित हैं.
बैठक में जल शक्ति विभाग में 4000 पैरा वर्करों की भर्ती करने और सरकारी विभागों में दिव्यांग अधिकारियों और कर्मचारियों को चार फीसदी कोटा देकर पदोन्नति देने का फैसला लिया जा सकता है।
इसके अलावा बैठक में राज्य लोकसेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष-सदस्यों को सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय लाभ देने का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के समक्ष रखे जाने की जानकारी हैं। इसके आलावा बैठक में मुख्यमंत्री की बजट और अन्य घोषणाओं को भी मंजूरी दी जाएगी।
प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कार्यरत करीब 4700 शिक्षकों को यूजीसी पे स्केल देने को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है। बैठक में सरकार प्रदेश के कई अन्य मसलों पर भी चर्चा करेगी।