Follow Us:

‘अग्निपथ’ के विरोध में कल से पूरे प्रदेश में सत्याग्रह चलाएगी कांग्रेस: गुरकीतर कोटली

हमीरपुर के गजोह में जिला कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर टिप्स दिए…

जसबीर कुमार |

हमीरपुर के गजोह में जिला कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा महंगाई काफी बढ़ा दी गई है जिसके चलते हमीरपुर में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया ताकि लोगों को इसके बारे में अवगत करवाया जाए। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। बीजेपी द्वारा ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है।

गुरकीरत सिंह कोटली ने ‘अग्नीपथ योजना’ को लेकर कहा कि यह देश की जनता पर बीजेपी सरकार द्वारा थोपी गई योजना है। फौजियों ने इस योजना को रिजेक्ट कर दिया है। जिसके चलते इस योजना का विरोध जताने के लिए कांग्रेस पार्टी सोमवार से समूचे हिमाचल प्रदेश में सत्याग्रह चलाएगी और जमकर इस योजना का विरोध किया जाएगा जब तक सरकार इसे वापस ना ले।

वहीं, उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया और कहा की विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है पार्टी के वर्करों में काफी उत्साह और जोश है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लोगों के लिए हमेशा से ही बेहतरीन योजनाएं लाई गई हैं।