कुल्लू के लग वैली में ढाक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मढ़गन गांव का रहने वाला 51 साल का सत्या सिंह दो दिन पहले कुल्लू सामान लेने के लिए गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
बुधवार शाम के समय शालानी गांव से गुजर रहे लोगों की नजर नदी किनारे पड़े हुए एक शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।