हमीरपुर जिला में इस बार भी मक्की की फसलों पर फॉल आर्मी कीट का खतरा मंडराने लगा है जो फसलों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। जिला के कुछ क्षेत्रों में फॉल आर्मी कीट के पनपने का पता चलते ही कृषि विभाग ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं और किसानों को आगाह किया है। यह जानकारी उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ. अतुल डोगरा ने दी।
डोगरा ने बताया कि फॉल आर्मी वर्म मक्की की फसल को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंचाता है। यह कीट मुख्यत: मक्की की पत्तियों को खा लेता है। शुरुआती दिनों में यह कीट पत्तियों के किनारों को छील देता है तथा पत्ती पर छोटे-छोटे छेद कर देता है। पौधे की खाई गई पत्तियों से ऊपर की पत्तियां भी गिरने लगती है। उन्होंने बताया कि किसानों को अगर अपनी फसल में इस तरह के लक्षण नजर आते हैं तो वे तुरंत नजदीकी कृषि अधिकारी से संपर्क करें। फॉल आर्मी कीट से बचाव के लिए कीटनाशकों का छिडक़ाव किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि किसान अजढिरिक्टन 1 ईसी (1000 पीपीएम) की 20 मिली मात्रा को 10 लीटर पानी में क्लोरेंट्रानीलीपरोल 18.5 एससी(कोरेजन)3 मिली मात्रा को 10 लीटर पानी में घोलकर छिडक सकते हैं। इनके अलावा क्लोरपायरीफॉस 20 ईसी को 20 मिली मात्रा को 10 लीटर पानी में मिलाकर छिडक़ाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्प्रे को 10 दिन के अन्तराल व 17 से 22 दिन के अन्तराल पर दो बार अवश्य स्प्रे करें। उन्होंने जिला के किसानों से फॉल आर्मी वर्म के प्रति सावधानी बरतने तथा किसी भी तरह की जानकारी के लिए नजदीकी कृषि अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है।