देश के कई राज्यों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश देखने को मिल रही है और आगे भी ये सिलसिला ज़ारी रहेगा। मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में 6 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश में गरज के साथ भारी बारिश होगी। इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बाढ़ के खतरे को देखते हुए विभाग ने लोगों और पर्यटकों को नदी नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है ताकि कोई अप्रिय घटना ने पेश आए।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस बार मॉनसून देरी से पहुंचा है। हालांकि प्रदेश में 6 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार इस बार प्रदेश में जुलाई से लेकर सितंबर महीने तक मॉनसून सक्रिय रहेगा।
वहीं, अगर बात की जाए अधिकतम और न्यूनतम तापमान की तो आज सबसे अधिकतम तापमान 33 डीग्री सेल्सियस ऊना जिले में दर्ज किया गया हैं और न्यूनतम तापमान कि अगर बात करें तो ये 05 डीग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं।