कुल्लू जिला की सैंज घाटी में दर्दनाक बस हादसे की खबर है. शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे जा गिरी. साढ़े 8 बजे हुए हादसे में स्कूली बच्चों सहित 10 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं
बस में 35 से 40 यात्रियों के होने की सूचना है. मरने वालों का आंकडा बढ़ सकता है. राहत बचाव कार्य जारी है.
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने हादसे के पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि हादसे वाली जगह से 10 शवों को निकल लिया गया है, जबकि कई लोग अभी भी बस के नीचे दबे हुए हैं.
उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रशासन राहत बचाव कार्य कर रहा है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और शोकग्रस्त परिवारों को संबल प्रदान करे. ईश्वर से कामना करता हूं कि कम से कम लोग हताहत हुए हों.
वहीं, पीएमओ की तरफ से भी इस हादसे को लेकर दुख जताया गया है. पीएम मोदी की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया है कि उम्मीद करते हैं कि जल्द लोगों को बचा लिया जाएगा.
कुल्लू हादसे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दुख जताया है.