उपमंडल बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत धनेत के गांव ठंठू में दो रिहायशी मकाने आग की भेंट चढ़ गए। आग के दौरान मकान के साथ गौशाला में बंधी एक भैंस और दो बछड़े आग की चपेट में आ गए हैं। आग की लपटे देख स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की घटना में हजारों का नुकसान होने का आकलन किया गया है।
वहीं, सूचना मिलने के बाद एसडीएम बंगाणा व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गांव के उपप्रधान श्रीधर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। पीडि़त परिवार को हर संभव मदद की जा रही है। कर लिया गया है।