Follow Us:

क्या चालक की लापरवाही पड़ी 12 जिंदगियों पर भारी? हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

|

कुल्लू की सैंज घाटी में सोमवार सुबह एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

शुरुआती जांच में हादसे का बड़ा कारण चालक की लापरवाही हो सकता है. क्योंकि जिस जगह से बस नीचे खाई में गिरी है उस जगह पर भूस्खलन की वजह से सड़क का कुछ हिस्सा बंद हो गया था. लेकिन चालक में बस को सड़क से नीचे कच्चे में उतार दिया और जमीन धंसने से बस नीचे खाई में जा गिरी. खाई में गिरने से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिली.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया लेकिन बस पूरी तरह से पिचक चुकी थी जिस कारण लोग भी कुछ नहीं कर पाए. ऐसे में उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से बस की छत को हटाकर अंदर फंसे शवों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार अधिकतर लोग सरकारी कर्मचारी या छात्र थे. वहीं, हादसे के बाद सरकार ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. एडीएम कुल्लू पूरी घटना की जांच करेंगे.

मृतकों के परिजनों को 5 लाख देगी प्रदेश सरकार

वहीं, हादसे को लेकर पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने भी हादसे को लेक दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से व्यक्गित रूप से राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने को कहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। जबकि प्रत्येक घायल व्यक्ति को फौरी राहत के रूप में 15,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि घायलों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मृतकों की आत्मिक शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

पीएम मोदी की तरफ से मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है. जिसको लेकर मुख्ययमंत्री ने पीएम का आभार जताया है.