आपने ये कहावत को सुनी होगी की ‘लोहे को लोहा काटता है’.. लेकिन क्या आपने ये भी सुना है कि मच्छरों से फैलने वाले डेंगू और चिकनगुनिया को एक मच्छर ही खत्म करेगा. सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है. दरअसल इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के वेक्टर कंट्रोल सेंटर (VCRC) ने एक विशेष मादा मच्छर को विकसित किया है जो नर मच्छरों के साथ मिलकर ऐसे लार्वा पैदा करेंगे जो डेंगू और चिकनगुनिया का धीरे-धीरे खात्मा कर देंगे. VCRC इस काम में पिछले 4 साल से जुटा हुआ था.
ICNR-VCRC के डायरेक्टर डॉक्टर अश्विनी कुमार के अनुसार वैज्ञानिकों ने एक खास तरह के मच्छर तैयार किये हैं जो डेंगू और चिकनगुनिया को धीरे-धीरे खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे मादा मच्छरों को छोड़ेंगे जो नर मच्छरों के संपर्क में आकर ऐसा लार्वा पैदा करेंगे, जिनमें ये वायरस नहीं होंगे. हमने मच्छर और अंडे तैयार किए हैं और सरकार की तरफ से मंजूरी मिलते ही हम उन्हें कभी भी खुले में छोड़ सकते हैं.’
बता दें कि भारत में बरसात के मौसम में मच्छरों से डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी तेजी से फैलती है. ये एक जानलेवा बीमारी है और समय पर उपचार न मिलने से मरीज की मौत भी हो सकती है.. ऐसे में वैज्ञानिको का ये अविष्कार डेंगू और चिकनगुनिया को कम करने में सहायक सिद्ध होगा.