मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर जिला के दौरे पर हैं। शनिवार सुबह हमीरपुर पहुंचने पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। ख़ास बात की उनके स्वागत के लिए हेलीपैड पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और सांसद अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। हालांकि, हेलीपैड पर स्वागत करने के बाद धूमल वहां से चले गए।
सीएम जयराम ठाकुर के आगमन पर पूरे हमीरपुर शहर को सजाया गया है और कार्यक्रम वाले स्थलों को भगवा रंग से रंग दिया गया है। गांधी चौक पर जयराम समर्थको द्वारा विशेष तैयारी की गई है।
मुख्यमंत्री आज भोटा चौक से गांधी चौक तक पूरे शहर का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक शाम 4:00 बजे जयराम ठाकुर हमीरपुर बाजार का दौरा करेंगे और उसके बाद गांधी चौक पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में सांसद अनुराग ठाकुर विधायक नरेंद्र ठाकुर सहित पार्टी के सभी बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल इस जनसभा का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है।