मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने उनके गृहक्षेत्र जंजैहली एसडीएम ऑफिर और छतरी सब-तहसील का मसला बड़ी चुनौती बन गया है। जंजैहली में नाराज लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर का पुतला फूंका और आगे भी उग्र आंदोलन की धमकी दी है। हालांकि, इस बीच हमीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने उग्र जनता से शांत रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता को समझना होगा कि जो कुछ भी हुआ है वह कोर्ट के आदेश पर हुआ है।
लेकिन, आक्रोषित जनता सड़कों पर हैं। सीएम का पुतला फूंकने के दौरान उग्र लोगों की पुलिस के साथ झड़पें हुई हैं। इस झड़प में 4 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र का यह मसला गंभीर रूप लेता जा रहा है। यह ना सिर्फ सीएम जयराम बल्कि समूचे बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है। एक तरफ जहां हमीरपुर में खुद जयराम ठाकुर आगामी लोकसभा चुनाव में दोबारा क्लिन-स्वीप को लेकर ताल ठोक रहे थे, वहीं दूसरी तरफ जंजैहली की जनता सड़कों पर पत्थरबाजी कर रही थी। ऐसे में 2019 के ख्वाब में यह आक्रोश कहीं आग में घी डालने का काम ना कर दे।