हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. पुलिस विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. बता दें कि पुलिस में आरक्षियों के 1334 पदों के लिए 3 जुलाई को दोबारा से लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 69405 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे.
उत्तर पुस्तिकाओं की नियमानुसार चेकिंके के बाद रविवार 10 जुलाई को दोपहर बाद परीक्षा का परिणाम घोषिक कर दिया गया है. इस लिखित परीक्षा में कुल 12336 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें से 9629 पुरुष और 2707 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम विभाग की वेबसाइट citizenportal.hppolice.gov.in पर देख सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें—https://drive.google.com/drive/u/0/mobile/folders/1c2imLK1t5TGP1pikEhFLSR6TFgdiTKoE?usp=sharing