Follow Us:

पंचायती राज संस्थाओं के 217 पदों पर 10 अगस्त को होगा उपचुनाव, अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के 217 पदों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इन 217 पदों में से 1 पद जिला परिषद सदस्य झाकड़ी-2 जिला परिषद शिमला, 6 पद पंचायत समिति सदस्य, 14 प्रधान, 17 उप-प्रधान और 179 पद पंचायत वार्ड सदस्य के खाली हैं..

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के 217 पदों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इन 217 पदों में से 1 पद जिला परिषद सदस्य झाकड़ी-2 जिला परिषद शिमला, 6 पद पंचायत समिति सदस्य, 14 प्रधान, 17 उप-प्रधान और 179 पद पंचायत वार्ड सदस्य के खाली हैं. निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार इन पदों के लिए 25, 26 और 27 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. जबकि 30 जुलाई तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.

30 जुलाई को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. किसी भी प्रत्याशी को उसकी पसंद का चुनाव चिन्ह नहीं आवंटित किया जाएगा. इन पदों के लिए मतदान 10 अगस्त को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा. प्रधान और वार्ड सदस्यों के मदों की गणना उसी दिन कर दी जाएगी. जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के मतों की गिनती 12 अगस्त को खंड मुख्यालय में होगी.

इस अधिसूचना के साथ ही प्रदेश के जिला शिमला में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इसके अलावा जिन विकास खंडों में पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव होना है उन विकास खंडों और जिन पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान और सदस्य का चुनाव होना है उन पंचायतों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.