Follow Us:

TET की परीक्षा 24 जुलाई से शुरू, 136 परीक्षा केंद्र किए स्थापित

हिमाचल में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) कल से शुरू होने वाली हैं.

डेस्क |

हिमाचल में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) कल से शुरू होने वाली हैं. स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 136 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. इसके साथ ही सभी केंद्रों के अधीक्षक और स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई हैं. TET की परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेंगी. इसमें सुबह 10 बजें से दोपहर साढ़े 12 बजें तक जेबीटी TET की होगी और 2 बजें से साढ़े चार बजे तक शास्त्री टेट की परीक्षा होगी.

 

स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास TET के आठ विषय के लिए 48 हजार आवेदन आने हैं. जेबीटी टेट, शास्त्री टेट, टीजीटी नॅान मेडिकल, एलटी टेट, टीजीटी आर्ट्स टेट, टीजीटी मेडिकल टेट, पंजाबी टेट और उर्दू टेट शामिल हैं. टीजीटी आर्ट्स टेट में 18 हजार 625, जेबीटी में 8512, पंजाबी टेट में 242, टीजीटी नॅान मेडिकल में 7922, एलटी टेट में 4898, शास्त्री टेट में 1992, उर्दू टेट में 18 और टीजीटी मेडिकल में 6135 टेट की परीक्षा के लिए आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुआ हैं.