कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना कोरोना के मामलो में उफान आने लगा है. हिमाचल प्रदेश में शनिवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं. वो चिंता में डालने वाले है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को करोना संक्रमण के नए मामले 670 दर्ज किए हैं. इन मामलो के आने के बाद सक्रीय मामलो कि संख्या 3885 तक पंहुच गई हैं. ऐसे मे पूरा प्रदेश एक बार फिर इस वायरस के खौफ में हैं.
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा मामले प्रदेश के कांगड़ा जिले में आए हैं कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के कुल 147 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर स्वास्थय विभाग ने मंडी जिले में 144 मामले दर्ज किए हैं. प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से 4 मौते हुई हैं. बता दें कि जिन लोगों कि कोरोना वायरस से मौत हुई है वो 60 वर्ष कि उम्र से ज्यादा थे. इसके साथ ही प्रदेश में 441 करोना मरीज़ो ने कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.