हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश का कहर जारी है.भारी बरसात के चलते भूस्खलन तो हो ही रहे हैं. लेकिन बारिश के बाद जब धूप खिलती है उसके बाद भी लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. प्रदेश के पहाड़ लगातार गिर रहे हैं.
ताजा भूस्खलन सैंज सुन्नी सड़क के प्राशन गांव में हुआ है. जहां पर सड़क पर भारी-भरकम चट्टाने आ गई हैं. जिसके बाद सैंज सुन्नी सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है. सड़क खोलने के लिए अभी वक्त लग सकता है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लु जिले की सैंज सुन्नी सड़क पर चट्टानें गिरने से यातायात शनिवार सुबह से पूरी तरह से ठप है. शनिवार सुबह अचानक ऊपरी पहाड़ी से चट्टान गिरने से सड़क का एक हिस्सा कट गया, जिस कारण लोगों को भी कई तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें भी सुबह लग गईं थी