दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने इस बार शिक्षा का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें बोला गया था कि फ्री सुविधा का मतलब है फ्री की रेवड़ियां बांटना.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, “देश के बच्चों को फ़्री शिक्षा देना और हर भारतवासी के लिए फ़्री इलाज का इंतज़ाम करना देशभक्ति है, पुण्य है, धर्म है, राष्ट्रनिर्माण है। अपने दोस्तों पर फ़्री की रेवड़ी उड़ाना माँ भारती के साथ ग़द्दारी है”।
देश के बच्चों को फ़्री शिक्षा देना और हर भारतवासी के लिए फ़्री इलाज का इंतज़ाम करना देशभक्ति है, पुण्य है, धर्म है, राष्ट्रनिर्माण है।
अपने दोस्तों पर फ़्री की रेवड़ी उड़ाना माँ भारती के साथ ग़द्दारी है। pic.twitter.com/Gq6YybEPAX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 6, 2022