हिमाचल विधानसभा की कार्रवाई के दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि अपराध करने वाला ही एंटी सोशल एलिमेंट होते हैं और हर सरकार को इसका विरोध करना चाहिए. वहीं, पठानिया ने कहा कि कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ही कहते हैं कि गुड़िया कांड छोटा सा अपराध था. कांग्रेस के समय मे ठेकों की नीलामी नहीं की गई उस समय 700 करोड़ रुपये कहा गया इस पर मुकेश अग्निहोत्री ने कोई जवाब नहीं दिया गया.
पठानिया ने कहा कि ओपीएस के मुद्दे पर छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री खुद कह रहे हैं कि हमें केंद्र सरकार पर निर्भर होना पड़ेगा. पठानिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 12 कर्मचारी नेताओं को नौकरी से निकाला गया.
2016 में पेपर लीक का मामला राकेश पठानिया ने सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि वाइल्ड फ्लॉवर हॉल को कांग्रेस ने बेचा था और आज टूरिज्म की प्रोपर्टी बेच रहे हैं. भ्र्ष्टाचार, कीमतों में बढ़ोतरी और अन्य जो मुद्दे कांग्रेस ने उठाये उनके लिए कांग्रेस ज़िम्मेदार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ट्रांसपेरेंसी के साथ काम कर रही है.