सोलन के मौजा समलेच में सड़क मार्ग भारी बारिश के कारण धंस गया है. इलके साथ ही सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं. भूसख्लन में दो कारें चपेट में आईे हैं. गनिमत ये रही की इस हादसे में किसी के जान माल की हानी नहीं हुई है.
बता दें कि प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भूस्खलन से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. प्रदेश में भारी बारिश से 12 मकानों को नुकसान पहुंचा. वहीं 29 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. मौसम विभाग ने लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सफर करने से बचने और यात्रा के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी है.
बीते 24 घंटों के दौरान सोलन के कसौली में 80, धर्मशाला में 60, पालमपुर में 58, नालागढ़ में 54, संगड़ाह में 52, गग्गल में 46, बिजाई व पच्छाद में 41-41, नारकंडा व खदराला में 34-34, धर्मपुर में 33, जंजैहली में 30, डल्हौजी में 27, चंबा में 24, पांवटा साहिब व शिमला में 23-23, बैजनाथ में 22, धर्मपुर में 21, नगरोटा सूरियांग में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है.