जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 2 किलो से अधिक चूरा पोस्त और अफीम की खेप के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक नजाम खान निवासी सैनवाला मुबारकपुर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने माजरा के नजदीक नाकाबंदी कर रखी थी. इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक (एचपी17जी 7888) को जांच के लिए रूकवाया.
पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 2.40 किलोग्राम चूरा पोस्त और 48 ग्राम अफीम बरामद की. लिहाजा, पुलिस ने चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी पांवटा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा की तरफ से एक ट्रक पांवटा साहिब की तरफ आ रहा है, जिसमें नशे की खेप हो सकती है. इसी पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की और ट्रक से उक्त खेप बरामद की. उन्होंने बताया कि नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आए दिन नाकाबंदी कर तस्करों को हिरासत में ले रही है. इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है. डीएसपी पांवटा ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाइ जारी रहेगी.