लाहौल स्पिति जिला के जाहलमा नाले में बाढ़ के बाद चंद्रभागा का प्रवाह रुकने से झील बनने से जोबरंग पुल जलमग्र हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक लाहौल के जाहलमा नाले में बाढ़ आने के कारण जोबरंग के नीचे दारा पहाड़ी के पास चंद्रभागा नदी का बहाव रुक गया है
आपको बता दें कि जोबरंग के नीचे नदी के पास खेत और फसलें जलमग्न हो गए हैं. जहालमा से आगे पुलों पर खतरा मंडराया रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगो को नदी किनारे न जाने की सलाह दी है.