कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां में जनसंवाद के दौरान पटियालकर, रीन और धलूं पंचायत में लोगों को संबोधित किया.
वहीं, इस मौके पर विकास पुरूष स्व. जीएस बाली को याद करते हुए जनसंवाद में लोगों की आंखें नम हुई. आरएस बाली की मौजूदगी में 10 लोगों ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा. इनमें से कई कार्यकर्ता बीजेपी के लिए पिछले 35 साल से ग्राउंड जीरो पर काम कर रहे थे. कांग्रेस में शामिल होने पर लोगों में खुशी की लहर भी देखी गई.
इन जनसभाओं में आरएस बाली को सुनने भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसी कड़ी में बीजेपी से नाखुश कार्यकर्ता अजय धीमान, ओम प्रकाश धीमान, पूर्व सैनिक बलवंत सिंह, राजेंद्र प्रसाद, पूर्ण चंद ने आरएस बाली की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और कांग्रेस पार्टी के साथ आरएस बाली के कंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया. वहीं, रीन पंचायत के लोगों ने आरएस बाली को हिमाचली टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया.