Follow Us:

IGMC में 24 घंटे उपलब्ध होंगी जैनरिक दवाइयां: स्वास्थ्य मंत्री

समाचार फर्स्ट |

शिमला में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयराम सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बड़ा ऐलान किया है। मंत्री ने कहा कि IGMC में गुरुवार से निशुल्कर जैनरिक औषधी केंद्र 24 घंटे खुला रहेगा। सरकार द्वारा अधिसूचित सभी दवाइयां मरीजों को 24 घंटों तक मिलेंगी।

विपिन परमार ने कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में नए सुधार किए जा रहे हैं। राज्य सरकार सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ढांचागत विकास, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ को देखना चाहती है तथा इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। परमार ने कहा कि IGMC शिमला में नवम्बर 2015 से कार्यरत निशुल्क जैनरिक औषधी केन्द्र द्वारा अभी तक विभिन्न बीमारियों के लिए लगभग 3 लाख मरीजों को निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई हैं।