जयराम सरकार में तबादलों का सिलसिला अभी तक नहीं थमा है। बुधवार को भी सरकार ने तत्काल प्रभाव से IPS आफिसरों के तबादले किये हैं। अब राहुल नाथ को AIG, PHQ शिमला लगाया गया है, जबकि मोनिका को चंबा एसपी लगाया गया है। इसके अलावा रानी बिंदू का ट्रांसफर सरकार ने रद्द कर दिया है।