Follow Us:

कांगड़ा घाटी में दौड़ेगा स्टीम इंजन, सफल ट्रायल की भेजी गई रिपोर्ट

समाचार फर्स्ट |

कांगड़ा घाटी में रेलवे ट्रैक को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए उतर रेलवे विभाग का पुराना स्टीम इंजन ट्रैक पर दौड़ता नजर आएगा। स्टीम इंजन अब बैजनाथ और पालमपुर के बीच चलेगा। ट्रायल पूरा होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी है। इसमें मुख्य डिब्बा लगाया जाएगा और किराया भी तय होगा।

भाप इंजन को कुछ समय पहले पठानकोट लाया गया था जहां से नूरपुर तक तो इसका ट्रायल सफल रहा, लेकिन आगे यह पहाड़ नहीं चढ़ पाया। इसके बाद इसका ट्रायल बैजनाथ से पालमपुर की ओर किया गया, लेकिन मझैरणा के पास ही इसने दम तोड़ दिया। इसके बाद इसमें पाई गई तकनीकी कमियों को पूरा किया गया और इसका ट्रायल फिर किया गया। यह ट्रायल पालमपुर से बैजनाथ के बीच हुआ जो सफल रहा है।

अब इस ट्रायल के सफल होने के बाद रेलवे अधिकारियों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर इसे पालमपुर से बैजनाथ के बीच चलाया जाएगा और बाद में इसका ट्रायल पालमपुर से आगे पठानकोट की ओर किया जाएगा।

रेलवे विभाग मारंडा के एसडीओ हरीश कटोच ने बताया कि रेलवे बोर्ड को बैजनाथ से पालमपुर के बीच भाप इंजन का ट्रायल सफल होने की रिपोर्ट भेज दी गई है। मंजूरी मिलने के साथ इसे पालमपुर से बैजनाथ तक चलाया जाएगा।