मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज यानी गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के एक दिवसीय दौरे पर होंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे बद्दी पहुंचेंगे। बद्दी के एक निजी होटल में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। 11:00 बजे मुख्यमंत्री राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ नालागढ़ के चोंकीवाला ग्रीन नालागढ़ स्वच्छ नालागढ़ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री नालागढ़ के कई गांवों का दौरा करेगें। इस दौरान नालागढ़ में राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ ‘स्वच्छ नालागढ़’ ‘हरित नालागढ़’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत सीएम निचला खेड़ा में उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास कर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दौरे के दौरान सीएम क्षेत्रवासियों को करोड़ों की सौगातें भी देंगे।