प्रदेश में बारिश के कारण बीते दिन काफी नुकसान हुआ है. लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है मिली जानकारी के मुताबिक चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ है.
भूस्खलन होने के कारण हाईवे बंद हो गया है. हाईवे बंद होने से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. फिलहाल हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार कांदू के पास सुबह भारी भूस्खलन हुआ. जिसके कारण अस्थाई दुकानों पर पेड़ गिर गए और सारा मलबा सड़क पर आ गया है. जिससे भरमौर-पठानकोट हाईवे बंद हो गया है. विभागीय मशीने मौके पर पहुंच गई है. मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया हैं.