आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक के बाद एक शेयर पोस्ट की है. उन्होंने ट्वीट करके असम के सीएम हेमंता विश्वा शर्मा को कहा
कि अरे. लगता है आप बुरा मान गए. मेरा मक़सद आपकी कमियां निकालने का नहीं था. हम सब एक देश हैं. हमें एक दूसरे से सीखना है. तभी तो भारत नम्बर वन देश बनेगा….
मैं आता हूँ ना असम. बताइए कब आऊँ? आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने अच्छे काम दिखाना. आप दिल्ली आइये, मैं आपको दिल्ली के काम दिखाता हूँ…
अरे। लगता है आप बुरा मान गए। मेरा मक़सद आपकी कमियाँ निकालने का नहीं था। हम सब एक देश हैं। हमें एक दूसरे से सीखना है। तभी तो भारत नम्बर वन देश बनेगा
मैं आता हूँ ना असम। बताइए कब आऊँ? आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने अच्छे काम दिखाना। आप दिल्ली आइये, मैं आपको दिल्ली के काम दिखाता हूँ https://t.co/SQCJyerfII
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2022
वहीं, दिल्ली विधानसभा में भी अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार गिराने का इनका षड्यंत्र फेल हो गया. बाबा साहेब जिंदाबाद. भारतीय संविधान जिंदाबाद. भारतीय जनतंत्र जिंदाबाद…
दिल्ली की चुनी हुई सरकार गिराने का इनका षड्यंत्र फ़ेल हो गया। बाबा साहेब ज़िंदाबाद। भारतीय संविधान ज़िंदाबाद। भारतीय जनतंत्र ज़िंदाबाद। https://t.co/JJ4o1l5lLY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2022