हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 31 अगस्त को होनी तय हुई है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. इस बैठक में कई अहम फैसले होंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट घोषणाओं को धरातल पर लागू करने के बारे में चर्चा होगी.
इसके अलावा कई स्वास्थ्य, शिक्षण और अन्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने के भी निर्णय होंगे. यह पेंशनरों की संयुक्त सलाहकार समिति (JCC) की बैठक के बाद होगी.
वहीं, हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश के आउटसोर्स नीति का मामला मंत्रिमंडल में ले जाएंगे. इससे पहले मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि सरकार निगम या बोर्ड के माध्यम से आउटसोर्स कर्मचारी रखने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है.