देश में मंहगाई इतनी हो गई है कि जनता को कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है. वहीं, सबसे ज्यादा समस्या गृहिणीयों को झेलनी पड़ती है. देश में 1 सितंबर से गैस सिलेंडर के दामों में कमी दखने को मिली है.
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की भारी कटौती हुई है. दामों में यह कमी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर में हुई है. जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 की जगह 1885 रुपये होगी. घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से कोई बदलाब नहीं हुआ है.
अभी भी घरेलू सिलेंडर उसी कीमत पर है. इंडेन सिलेंडर की दिल्ली में 1053 रुपये होगी. वहीं, कोलकात्ता में 1079, मुबंई में 1052, चेन्नई में 1068 रुपये कीमत होगी.