विधानसभा चुनाव 2022 चुनावों के मद्देनजर हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में भाजपा केंद्रीय कार्यालय पर में शुरू हो गई है. बैठक में आगामी चुनावों पर मंथन करने के साथ ही इस बात का भी रिव्यू किया जाएगा कि सरकार की नीतियां आम आदमी तक पहुंच रही हैं या नहीं. मीटिंग में पार्टी मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. संगठन मंत्री बीएल संतोष सहित सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हैं.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित हिमाचल के संगठन मंत्री सहित अन्य नेता भी चुनावों को लेकर मंथन कर रहे है. बता दें कि आज सुबह ही सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली गए है. उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकत भी हो सकती है.
इसके अलावा पार्टी की नीतियों और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए डिजिटल रथ जिले में सभी बूथों तक पहुंचेंगे. इनके माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा जाएगा.