बीती रात चंबा में करीब 10 बजे पुलिस चौकी द्रडा के पुलिसदल ने द्रडा नाला पर चौकी प्रभारी विनोद कुमार की अगुवाई में नाकाबंदी कर रखी थी. जिस दौरान आने जाने वाली सभी गाड़ियों को औचक निरीक्षण हेतु रोका जा रहा था. करीब सवा दस बजे चंबा से आ रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी एचपी 73-0823 को निरीक्षण के लिए रोका गया.
पुलिस को देख कर गाड़ी का चालक अचानक घबरा गया और उसकी संदिग्ध हरकतों के मध्य नजर हवलदार अनुज कुमार एवं आरक्षी अनिल कुमार ने जब गाड़ी की गहनता से तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के पीछे रखे पीले रंग के बैग में कुल 710 ग्राम चरस बरामद की गई.
आरोपी की पहचान विकेंद्र कुमार (36) पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव बनौता डाकघर चनेड़ तहसील एवं जिला चंबा के रूप में हुई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एंडी एंड पीसी एक्ट की धारा 20 एवं 25 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा. इस मामले की पुष्टि DSP चंबा अभिमन्यु वर्मा द्वारा की गई है.