हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों से मौसम खराब बना हुआ है. मौसम विभाग आज फिर अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि सोमवार दोपहर को प्रदेश के 4 जिलों में बाढ़ आ सकती है. मौसम विभाग ने 7 सितम्बर तक प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. हालांकि कुछ इलाकों में सुबह से धूप खिली हुई है.
बता दें कि 4 जिलों में विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 6 और 7 सितम्बर को भी के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.
धर्मशाला के खनियार में भारी बारिश से शुक्रवार को नुकसान हुआ था. एक बार फिर से कांगड़ा में अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि सुबह से धर्मशाला में तेज धूप खिली हुई है. इस बार कांगड़ा के मण्ड क्षेत्र को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही इंदौरा, डमटाल, फतेहपुर, जवाली और नूरपुर में भी चेतावनी जारी की गई है.