Follow Us:

मंडी में ‘AAP’ ने हिमाचल को दी छह गारंटियां, 6 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

|

हिमाचल विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 6 गारंटियों का ऐलान किया है. आज मंडी में रैली के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया प्रदेश की जनता को 5वीं और 6वीं गारंटी दी. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान मौजूद थे. आम आदमी पार्टी ने अब तक 6 गारंटियां दी है. जिसमें 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह, युवाओं को रोजगार, व्यापारियों एंव पर्यटन के लिए गारंटी, तीर्थ यात्रा की गारंटी, किसानों और बागवानों को गारंटी सहित पंचायतों के विकास की गारंटी शामिल है.

लोगों को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि मनीष ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किया. हम कोई शक्ति प्रदर्शन करने व जुमले सुनाने नहीं आए हैं, कोई वादा करने नहीं सिर्फ बातें करने आए हैं जो घर की रसोई व रेहड़ी के पास खड़े होकर होती है. रोजगार बड़ा मुदा है.

युवाओं को पढ़ाई के अनुरूप रोजगार नहीं मिल रहा. देश व विदेश में भटकना पड़ रहा. इसके जिम्मेदार वो जिनको हमने वोट दिया. ऐसे लोगों ने जनता को वोट नहीं दिया. बिजली पानी, शिक्षा का पैसा खा गए. देश में कोई कमी नही,नीयत में खोट. मंत्री बनते ही लोग अपना घर भर रहे हैं. सड़के खा गए. इसकी वजह से हम पीछे हैं. जितने मर्जी पैसे इकट्ठे कर लो कफ़न में जेब नहीं होती.

उन्होंने कहा कि देश भर में अभियान चल पड़ा है. हमने झाड़ू से कीचड़ की सफाई कर दी. कमल उगा नहीं. भाजपा व कांग्रेस नेताओं को अहंकार. जनता कब सोचती है पता भी नहीं चलता. पंजाब में सबकी सफाई कर दी. जनता जब चाहे अर्श व फर्श पर ला सकती है. जनता को एक बार, नेताओं को लूटने का पांच साल मौका मिलता है. झाड़ू का बटन दबाने से क्रांति आएगी. डिब्बे नहीं पुराने इंजन बदलने की जरूरत. दिल्ली वालों ने इंजन बदला. हर विभाग में सेवानिवृत्ति, राजनीति में क्यों नहीं. 90 साल वाले भी एक बार सेवा का मौका मांग रहे हैं. युवाओं को मौका देने का समय. पांच पांच साल के डाक्टर से काम नहीं चलेगा. इस बार हम से झाड़ा करवा लें. बेरोजगारी का झाड़ा करना होगा. हरा पेन जब जनता के पक्ष में चला तभी भला होगा.

आम आदमी पार्टी ने दी छह गारंटियां

मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई व ईडी दिल्ली में मेरी इन्वेस्टमेंट ढूंढ रही. हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था बदलनी है. इसी इन्वेस्टमेंट में लगा हूं. हमनें पैसा नहीं बनाया,जमीन में ईमानदारी का बीज बोया है. हिमाचल में जयराम सरकार सरकारी स्कूलों को बेच रही है. भाजपा को लग रहा है.सरकारी स्कूलों की जरूरत नहीं. गरीब के बच्चे को पढ़ाना नहीं चाहती. पार्किंग के लिए विधायक के रिश्तेदार को स्कूल की जमीन दे दी. ऐसी सरकार को लानत. जान दे देंगे मगर स्कूल टूटने नहीं देंगे. भाजपा से पूछे सरकारी स्कूल क्यो तोड़े जा रहे हैं. 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. शानदार स्कूल पांच साल में बनाएंगे. केजरीवाल जो बोलते है वो करके दिखाते हैं. हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे. युवाओं को 3000 बेरोजगारी भत्ता हर महीने दिया जाएगा. छह लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार मिलेगा और किसी भी परिक्षा का पेपर लीक नहीं होगा.

उन्‍होंने कहा कि टैक्‍स कम करेंगे. सिंगल विंडो सिस्‍टम बनाया जाएगा. लोगों को काम करवाने के लिए सरकारी दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा. छह माह में वैट रिफड किया जाएगा. लोगों को प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा घर पर मिलेगी. हर पंचायत को दस लाख की ग्रांट व प्रधान को दस हजार मानदेय दिया जाएगा. दिल्‍ली की तरह हिमाचल के बुजुर्गों को भी निशुल्‍क तीर्थ यात्राकी सुविधा दी जाएगी. बागवानों को सस्‍ती पेटी व कम दरों पर बीज खाद व दवाई उपलब्‍ध करवाई जाएंगी.