7 सितंबर से अलीरत्नी टिब्बा (कुल्लू) के पास लापता चार फंसे हुए पर्वतारोहियों का कुल्लू प्रशासन दल ने पता लगाया और उनके सुरक्षित होने की सूचना भी दी है. एयरफोर्स का हैली ऑपरेशन भी जारी है. उन्हें जल्द ही सुरक्षित स्थान पर ले पहुंचा दिया जाएगा.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में कोलकाता के चार लापता ट्रैकर लापता हो गए थे. पश्चिम बंगाल से माउंट अली रत्नी टिब्बा (18000 फीट) के चार पर्वतारोही कल कुल्लू में शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले लापता बताए जा रहे थे. दो सदस्य और एक रसोइया मलाणा वापस आ गए थे. दोनों ने अपनी टीम के चार सदस्यों के लापता होने की जानकारी प्रशासन को दी है.
उन्होंने प्रशासन को बताया था कि अभिजीत बानिक उम्र 43, चिन्मय मंडल 43, दिबाश दास 37 और बिनाय दास 31 लापता हो गए हैं. चारों ट्रैकर कोलकाता के बताए जा रहे हैं. घटना कि जानकारी मिलते ही प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण खेल संस्थान से सम्पर्क किया और रेस्क्यू टीम को मौके पर भेज दिया गया था और प्रशासन ने चारो ट्रैकर की तलाश पूरी कर ली है.